Bodies of 4 people found in a septic tank In Singrauli

Singrauli Crime News : सेप्टिक टैंक में मिले 4 लोगों के शव, इलाके में फैली सनसनी, मौके पर पहुंची पुलिस

Singrauli Crime News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले है। एक साथ चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी

Edited By :  
Modified Date: January 4, 2025 / 05:40 PM IST
,
Published Date: January 4, 2025 5:40 pm IST

सिंगरौली: Singrauli Crime News : नए साल की शुरुआत से ही प्रदेश में लगातार कई बड़े और संगीन अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है। आए दिन प्रदेश में हत्या, लूट, चाकूबाजी, मारपीट और दुष्कर्म जैसी कई घटनाओं को बदमाश बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। कई जगहों पर अज्ञात शव भी मिल रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले है। एक साथ चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वहीं सेप्टिक टैंक में शव होने की सुचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : Mukesh chandraker hatyakand: मुकेश चंद्राकर हत्याकांड पर बड़ा खुलासा, इन दो लोगों ने मिलकर की थी पत्रकार की हत्या

जांच में जुटी पुलिस

Singrauli Crime News :  मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिले के बरगांव इलाके में सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले है। इनमे से दो लोगों की पहचान हो गई है और दो लोगों की शिनाख्त कर रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की टीम चारों लोगों की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की बारीकी से जांच कर रही है। वहीं घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers