Jabalpur News: 16 फरवरी को नहीं होगा नावों का संचालन, नर्मदा जयंती को लेकर लिया बड़ा फैसला

Boat will not Run on Narmada Jayanti नर्मदा जयंती पर नहीं होगा नावों का संचालन, कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नौकाओं के संचालन पर लगाई रोक

  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 10:34 AM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 10:34 AM IST

Boat will not Run on Narmada Jayanti: जबलपुर। इस साल 16 फरवरी को नर्मदा जयंती मनाई जाएगी। लेकिन इससे पहले कलेक्टर ने बड़ा फैसला लिया है। कलेक्टर ने नर्मदा जयंती पर नावों के संचालन पर रोक लगाई है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने नर्मदा जयंती पर गौरीघाट,जिलहरीघाट,तिलवारा,भेडाघाट लम्हेटाघाट और सरस्वती घाट पर नहीं चलाने के आदेश दिए है। बता दें इस बार 16 फरवरी को धूमधाम से नर्मदा जयंती मनाई जाएगी। बता दें नर्मदा जयंती पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है।

Boat will not Run on Narmada Jayanti: जारी आदेश में कहा गया कि जबलपुर के जिला दंडाधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आदेश जारी कर श्रृद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नर्मदा जयंती पर मां नर्मदा के घाटों ग्वारीघाट, जिलहरीघाट, लम्हेटाघाट, तिलवाराघाट, भेड़ाघाट एवं सरस्वतीघाट पर नौकाओं के संचालन को पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया है। नर्मदा किनारे स्थित गांवों के नागरिकों के परिवहन हेतु नियमित रूप से संचालित की जा रही नौकाओं को इससे छूट रहेगी। शेष सभी नौकाओं से 16 फरवरी को नर्मदा जयंती पर किसी भी प्रकार का परिवहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

ये भी पढ़ें- Rajyasabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में एमपी में होगा खेला, ऑपरेशन लोटस की आहट, हो सकता है बड़ा उलटफेर

ये भी पढ़ें- Harda Blast Big Reveal: हरदा हादसे को लेकर सबसे बड़ा खुलासा, 19 कमरों में छुपा था धमाके का पूरा सच

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें