Block coordinator asked for bribe in name of Panchmukhi Hanuman

ब्लॉक समन्वयक ने पंचमुखी हनुमान के नाम पर मांगी रिश्वत, सामने आया ऑडियो

Block coordinator asked for bribe : दरअसल, दावा किया जा रहा ही कि, वायरल हो रहा ऑडियो देवसर ब्लॉक समन्वयक अशोक द्विवेदी का है।

Edited By :  
Modified Date: July 11, 2023 / 01:47 PM IST
,
Published Date: July 11, 2023 1:47 pm IST

सिंगरौली : Block coordinator asked for bribe : आज के समय में सोशल मीडिया पर छोटी से छोटी चीजें भी अचानक से वायरल हो जाती है। कई बार ये चीजें वायरल होकर किसी को फेमस कर देती है या फिर किसी के लिए मुसीबत बन जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में। यहां एक युवक का ऑडियो वायरल हो रहा है। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद युवक मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही है।

यह भी पढ़ें : SDM ज्योति मौर्य और आशिक मनीष दुबे की नौकरी गई? जांच रिपोर्ट में पाए गए दोषी, मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा

Block coordinator asked for bribe : दरअसल, दावा किया जा रहा ही कि, वायरल हो रहा ऑडियो देवसर ब्लॉक समन्वयक अशोक द्विवेदी का है। इस ऑडियो में अशोक द्विवेदी अनोखे तरीके से रिश्वत मांग रहे हैं। दरअसल अशोक द्विवेदी पंचमुखी हनुमान के चंदे के नाम पर झखरावल निवासी PM आवास हितग्राही निर्मला से रिश्वत की मांग कर रहे हैं। वहीं अब उनकी इस बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। ऑडियों के वायरल होने के बाद से ही सभी तरफ चर्चा का बजार गर्म हो गया है। हालांकि IBC24 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers