India News Today 14 September Live Update : मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, यहां खराब मौसम के चलते एक प्राइवेट जेट के क्रैश हो गया। इस वजह से एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ को भी रोक दिया गया है। फिलहाल वहां रेस्क्यू चलाया जा रहा है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्राइवेट जेट में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स सवार थे। विमान में सवार सभी लोगों को मेडिकल हेल्प के लिए पहुंचा दिया गया है। राहत की बात है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई है।
#WATCH | VSR Ventures Learjet 45 aircraft VT-DBL operating flight from Visakhapatnam to Mumbai was involved in runway excursion (veer off) while landing on runway 27 at Mumbai airport. There were 6 passengers and 2 crew members on board. Visibility was 700m with heavy rain. No… pic.twitter.com/KxwNZrcmO5
— ANI (@ANI) September 14, 2023
भोपाल : PM Modi MP Visit Live Update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय दौरा कार्य्रकम के अनुसार बीना पहुंच चुके हैं। मध्य प्रदेश के बीना में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी 50,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। परियोजनाओं में बीना रिफाइनरी में एक पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में 10 नई औद्योगिक परियोजनाएं शामिल हैं।
PM Modi MP Visit Live Update : पीएम नरेंद्र मोदी रायगढ़ के कोडातराई में आज पहुंचे जहां उन्होंने एक जन सभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ जिन रेल लाइनों का लोकापर्ण किया गया है ये सभी लाइनें छत्तीसगढ़ के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेंगी। मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम जल जंगल जमीन की हिफाजत भी करेंगे और विकास के नए सोपान भी जोडेंगे। पीएम मोदी ने मोटे अनाज यानि मिलेट्स अभियान के विषय भी चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि आज सिकेल सेल एनीमिया के कार्ड वितरित किए गए है इनका सीधा लाभ आदिवासी भाइयों को मिलेगा उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मददगार साबित होगा।
जिसके बाद पीएम मोदी ने रायगढ़ में विजय शंखनाद रैली में भी शामिल हुए। पीएम मोदी ओपन जीप में सवार होकर रैली को संबोधित कर हरे हैं। जिसके बाद पीएम मोदी ने अब मंच को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब छत्तीसगढ़ की पहचान नक्सली हमलों और हिंसा से हुआ करती थी, लेकिन भाजपा सरकार के प्रयासों के बाद अब छत्तीसगढ़ की पहचान यहां के विकास कार्यों की वजह से हो रही है। देखें लाइव पीएम मोदी और क्या कहा।