बीजेपी का भरोसा, नेताओं का दम…! बीजेपी की पहली लिस्ट में मालवा से उम्मीदवार, यहां देखें सूची
Candidate from Malwa in BJP's first list : बीजेपी की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों में से मालवा के कई नेताओ को जगह मिली है।
Edited By :
Shyam DwivediModified Date: August 17, 2023 / 06:43 PM IST,
Published Date : August 17, 2023/6:42 pm IST
Candidate from Malwa in BJP’s first list : भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि बीजेपी ने 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम से मुहर लगाई गई है। इस लिस्ट में कई नाम ऐसे हैं जिनको फिर से हारने के बाद भी रिपीट किए गए है। तो वहीं बीजेपी से निष्कासित होने वाले एवं फिर बीजेपी में आने वाले प्रीतम सिंह को भी बीजेपी ने टिकट दिया है।
Candidate from Malwa in BJP’s first list : बता दे ंकि बुधवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें प्रदेश के सीएम सहित कई नेताओं ने शिरकत की थी। आपसी सहमति के बाद समिति ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नामों की सूची जारी की है। दो माह से मध्य प्रदेश में लगातार हुए उनके दौर के समय उम्मीदवारों के नामों सहमति भी बन रही थी। भाजपा ने उम्मीदवारों के चयन का मापदंड मैदानी स्तर पर वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा लिया गया फीडबैक, सर्वे और पिछले चुनाव में कम वोटों से हार के समीकरण को बनाया है।
Candidate from Malwa in BJP’s first list : बीजेपी की पहली लिस्ट में 39 उम्मीदवारों में से मालवा के कई नेताओ को जगह मिली है। जो 2023 विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। सोनकच्छ से राजेश सोनकर, महेश्वर से राजकुमार मेव, कसरावद से आत्माराम पटेल, अलीराजपुर से नागर सिंह चौहान, झाबुआ भानू भूरिया, पेटलावद से निर्मला भूरिया, कुक्षी से जयदीप पटेल, धरमपुरी से कालू सिंह ठाकुर, राऊ से मधु वर्मा, तराना से ताराचंद गोयल और घाटिया से सतीश मालवीय को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।