भोपाल, 24 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्य प्रदेश इकाई ने राज्य सरकार की आलोचना करने वाले बयान देने पर पार्टी के एक विधायक को नोटिस भेजा है।
विधायक ने 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की थी।
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वी डी शर्मा ने रविवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर आलोट से विधायक चिंतामणि मालवीय को नोटिस दिया जा रहा है।
नोटिस में कहा गया, ‘‘पिछले कुछ समय से आप सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं और आपके बयानों तथा कार्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को लगातार नुकसान पहुंच रहा है। आपके आचरण से सरकार और पार्टी की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और इसे अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा जा सकता है।’’
शर्मा ने नोटिस में मालवीय से सात दिन के भीतर जवाब मांगा है।
उज्जैन मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह क्षेत्र है। कांग्रेस ने भी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं।
उज्जैन सीट से पूर्व लोकसभा सदस्य मालवीय अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित आलोट निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
संपर्क करने पर पार्टी के एक नेता ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि पार्टी ने नोटिस दे दिया है और अब जवाब देना मालवीय पर निर्भर है।
सोमवार को भोपाल में पत्रकारों से बातचीत में मालवीय ने कहा कि उन्हें अभी तक नोटिस नहीं मिला है।
उन्होंने कहा, ‘‘जब भी मुझे नोटिस मिलेगा, मैं उसका जवाब दूंगा। यह मेरी पार्टी और मुझसे जुड़ा मामला है। यह एक आंतरिक मामला है। मुझे इस मुद्दे पर बोलने की जरूरत नहीं लगती।’’
मालवीय ने कहा, ‘‘मैंने कभी अपनी पार्टी की सरकार की आलोचना नहीं की। ऐसा कोई मामला नहीं है… मैंने केवल सदन को तथ्यों (सिंहस्थ भूमि के बारे में) से अवगत कराया है, और इसका सरकार से (सरकार की आलोचना) कोई संबंध नहीं है।’’
कांग्रेस द्वारा भूमि अधिग्रहण का मुद्दा उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का अधिकार है।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)