BJP workers resigned in Katni : कटनी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख एवं परिणाम घोषणा की डेट का ऐलान हो गया है। तो वहीं बीजेपी ने आज अपनी चौथी सूची जारी कर दी। जिसके बाद कटनी जिले की भाजपा महापौर प्रत्याशी ज्योति विनय दीक्षित ने देर शाम मुड़वारा विधानसभा में विधायक संदीप जायसवाल को दोबारा टिकट दिए जाने के कारण नाराजगी जाहिर करते हुए अपने समर्थकों सहित पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
BJP workers resigned in Katni : उन्होंने अपने महापौर चुनाव के दौरान विधायक संदीप जयसवाल पर ही आरोप जड़ दिए। उन्होंने कहा कि विधायक संदीप जायसवाल ने महापौर चुनाव के दौरान उन्हें हराने के लिए पूरे प्रयास किए। हालांकि अभी तक उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद निर्दलीय लड़ने के विषय में कुछ स्पष्ट संकेत नहीं दिए हैं। लेकिन यह बात साफ कर दी है कि यदि जनता आदेश करेंगी तो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भी विधानसभा में उतर सकते हैं। बहरहाल इस पूरे मामले में भाजपा की तरफ से अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
Follow us on your favorite platform: