Shivraj Singh Chauhan Video Viral : जबलपुर। जबलपुर पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा तंज कसा है। एक्ज़िट पोल डिबेट्स में अपने प्रवक्ताओं को ना भेजने के कांग्रेस पार्टी के फैसले पर शिवराज ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता ना डिबेट में आएंगे न चुनाव परिणम के बाद दिखेंगे क्योंकि देश में फिर सके बार मोदी सरकार बनने जा रही है।
पूर्व सीएम शिवराज ने कहा कि उन्होंने चुनाव तैयारियों से लेकर अंतिम दौर तक का प्रचार नज़दीक से देखा है और वो दावे से कहते हैं कि नरेन्द्र मोदी इस बार रिकॉर्ड जनमत से तीसरी बार PM बनने जा रहे हैं। शिवराज ने दावा किया कि BJP अकेले अपने दम पर 370 सीट और NDA के साथ 400 पार के नारे को साकार करने जा रही है। इधर छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ द्वारा की गई छिंदवाड़ा कलेक्टर की शिकायत पर भी शिवराज ने तंज कसा, उन्होंने कहा कि वो चुनाव से पहले और बाद में भी शिकायत ही करेंगे क्योंकि उनके पास अब दूसरा काम नहीं बचा है।
इधर MP में निजी स्कूलों पर हो रही कार्यवाई को शिवराज ने जमकर सराहा और कहा कि मोहन सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चों से मनमानी और अवैध फीस वसूलन्स वाले स्कूलों पर कार्यवाही होनी ही चाहिए।
MP News: ऑफिस गर्ल से पति का चक्कर, शक में…
2 hours ago