BJP State President VD Sharma Target Rahul Gandhi and Congress

‘अंग्रेजों से जुड़ा है राहुल गांधी और कांग्रेस का जीन’ देवी-देवताओं को लेकर राहुल गांधी के बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार

'अंग्रेजों से जुड़ा है राहुल गांधी और कांग्रेस का जीन'! BJP State President VD Sharma Target Rahul Gandhi and Congress on his Statement on Hindu Gods

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 PM IST
,
Published Date: September 16, 2021 4:17 am IST

VD Sharma’s Statement on Hindu Gods

जबलपुर: प्रदेश में अलग-अलग मुद्दों को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच सियासत लगातार जारी है। इसी बीच हिंदू देवी देवताओं को लेकर राहुल गांधी के बयान को लेकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा ने बड़ा बयान​ दिया है। उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और कांग्रेस का जीन अंग्रेजों से जुड़ा हुआ है। इसलिए वे हमेशा धर्म और देश सेवा करने वाले सामाजिक संगठन पर आक्रमण करते हैं। कांग्रेस के विदेशी जीन्स को जनता ने समझ लिया है, इसीलिए आज हाशिए पर है।

Read More: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार छुआ 59 हजार का आंकड़ा, जानें क्या रहें शेयरों का हाल

वहीं, राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इस दौरान रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया है। कांग्रेस देश को कट्ठमुल्लो के हाथों बेच देना चाहती थी। फिरोज खान के पोते, ऐंटिनो माईनो के बेटे क्या जाने हिंदू धर्म?

Read More: 7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को केंद्र के समान मिले महंगाई भत्ता, बकाया भुगतान और एरियर भी जल्द जारी हो : पूर्व सीएम

दरअसल, राहुल ने बुधवार को आरएसएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि ये लोग हिंदू नहीं हैं, ये सिर्फ हिंदू धर्म का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कांग्रेस की महिला इकाई अखिल भारतीय महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह में यह दावा भी किया था कि आरएसएस और भाजपा के लोग महिला शक्ति को दबा रहे हैं और भय का माहौल पैदा कर रहे हैं।

Read More: 6 साल की मासूम से रेप और हत्या के आरोपी की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली

राहुल ने कहा था कि मैं बाकी विचारधारों के साथ कोई न कोई समझौता कर सकता हूं, मगर मैं आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकता। भाजपा अपने आप को हिंदू पार्टी कहती है और पूरे देश में लक्ष्मी और दुर्गा पर आक्रमण करती है। जहां ये जाते हैं, कहीं लक्ष्मी को मारते हैं, कहीं दुर्गा को मारते हैं। ये हिंदू धर्म का प्रयोग करते हैं, ये धर्म की दलाली करते हैं। मगर ये हिंदू नहीं हैं।

Read More: पोर्नोग्राफी मामले में कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, 1500 पन्नों की चार्जशीट दायर, करोड़ों कमाने की जानकारी के साथ लिखी गई ये बात

 
Flowers