VD Sharma claims victory on Chhindwara seat : भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान के दो चरण पूरे हो चुके है। हालांकि दो चरणों में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा है। तो वहीं बीजेपी बंपर जीत का दावा कर रही है। लेकिन बीजेपी के लिए सभी सीटों पर जीत इतनी आसान नहीं होगी। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी को पूरा जोर लगाना होगा। इस बीच, बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बड़ा दावा कर दिया है।
VD Sharma claims victory on Chhindwara seat : वीडी शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा में भी हम जीत रहे हैं,प्रदेश की सभी 29 सीटें हम जीत रहे है। कमलनाथ के बयान अब बताने लगे हैं की हम सभी सीटें जीत रहे हैं। राहुल संविधान की कॉपी लहराकर देश को गुमराह कर रहे हैं ये उनकी खींज बता रही है। गृह मंत्री के लिए झूठ प्रचारित कर रहे है।
वहीं प्रियंका गांधी के मुरैना दौरे पर वीडी शर्मा ने कहा कि उन्हे अमेठी और राय बरेली जाना चाहिए। यूपी में भी गईं थी सूपड़ा साफ हो गया था। पीएम सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं तुष्टिकरण को खत्म किया। इंडी गठबंधन केवल तुष्टिकरण और परिवारवाद की बात करता है।
Datia News : दो युवकों को बेल्ट से पीटा |…
1 hour ago