vishwas sarang on congress protest: भोपाल। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी बढ़ाने और अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है। राजधानी भोपाल में भी मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया। जिस पर बीजेपी नेता और कैबनिट मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस बिना किसी एजेंडे के,बिना किसी मुद्दे के जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश करती है।
ये भी पढ़ें- ED, GST, महंगाई को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन घेराव के लिए निकले कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस की गिरफ्त में
vishwas sarang on congress protest:आगे मंत्री सारंग ने कहा कि यह अच्छी बात है कि कांग्रेस प्रदर्शन करें पर वह यह भी बताएं कि प्रदेश में जब 15 महीने उनकी सरकार थी तब उन्होंने क्या किया। आज वह आदिवासियों के कल्याण की बात कह रहें है पर आदिवासियों के लिए सबसे स्वर्णिम युग तब आया जब NDA ने आदिवासी बहन को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया,उस दिन इनका आदिवासी प्रेम नहीं जगा। ऐसी ढकोसलेबाजी से राजनीति नहीं चलती,जनता सब जानती है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें