BJP National President JP Nadda is on Jabalpur tour, will address a huge

जबलपुर दौरे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाकौशल में विशाल आमसभा को करेंगे संबोधित

BJP National President JP Nadda in Jabalpur : मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में सत्ता की चौखट से कुछ सीटें दूर रह गई बीजेपी को महाकौशल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: June 2, 2022 4:29 am IST

जबलपुर। BJP National President JP Nadda in Jabalpur : मध्य प्रदेश के पिछले विधानसभा चुनाव में सत्ता की चौखट से कुछ सीटें दूर रह गई बीजेपी को महाकौशल से झटका लगा था। कभी बीजेपी के गढ़ रहे महाकौशल अंचल की 38 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 13 सीटों पर ही जीत मिली थी जबकि कांग्रेस ने 24 सीटें जीतकर सत्ता पर काबिज हुई थी। अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाकौशल की सियासत साधने के लिए जबलपुर दौरे पर हैं।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़े : सरिया की कीमतों में आई भारी गिरावट, अब एक क्विंटल के लिए देने होंगे बस इतने रुपए

यूथ को साधने की जुगत में हैं जेपी नड्डा

BJP National President JP Nadda in Jabalpur : जेपी नड्डा बूथ और यूथ को साधने की जुगत में हैं। 2 जून को नड्डा यहां पार्टी की बूथ और मंडल कमेटियों की बैठक भी करेंगे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट अभियान के तहत एक विशाल आमसभा को भी संबोधित करेंगे। यूथ सम्मेलन में जबलपुर शहर और ग्रामीण सहित नौ जिलों के युवाओं को बुलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े : रेत माफिया ने की महिला गार्ड को कुचलने की कोशिश, सफल नहीं हुआ तो भागा ट्रैक्टर छोड़कर

कांग्रेस ने कहा भाजपा को सता रहा हार का भय

BJP National President JP Nadda in Jabalpur : माना जा रहा है कि जेपी नड्डा महाकौशल में पार्टी का परफॉर्मेंस साल 2013 की तरह सुधारना चाहते हैं, जब बीजेपी को यहां 38 में से 24 सीटों पर जीत मिली थी। इधर नड्डा के दौरे को पार्टी के नेता बेहद खास बता रहे हैं। वहीं, कांग्रेस तंज कसते हुए कह रही है कि बीजेपी को फिर महाकौशल में हार का भय सता रहा है।

 
Flowers