BJP MLA Sanjay Pathak Video Viral

‘जो वंदे मातरम नहीं बोलेगा वह मेरी नजर में पाकिस्तानी है’ BJP विधायक ने मंच से कही ये बात, वीडियो हो रहा जमकर वायरल

BJP MLA Sanjay Pathak Video Viral: बीजेपी विधायक संजय पाठक कहते नजर आ रहे हैं कि जो वंदे मातरम नहीं बोलेगा वह उनके नजर में पाकिस्तानी है।

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2023 / 08:01 PM IST
,
Published Date: July 10, 2023 7:58 pm IST

BJP MLA Sanjay Pathak Video Viral : विजयराघवगढ़। कटनी विस क्षेत्र विजयराघवगढ़ से भाजपा विधायक संजय पाठक इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रहे है। दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि जो वंदे मातरम नहीं बोलेगा वह उनके नजर में पाकिस्तानी है। बता दें कि ये बात उन्होंने अपने क्षेत्र घुनौर में भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही है। इतना ही नहीं जय श्री राम के जयकारे के बाद उन्होंने क्षेत्रवासियों से वंदे मातरम कहलवाया।

read more : Sawan 2023 : सावन का महीना होता है बेहद खास, देवाधिदेव महादेव रहते है मेहरबान… 

BJP MLA Sanjay Pathak Video Viral : इतना ही नहीं बीजेपी विधायक संजय पाठक ने मंच से एक युवक को मजाक में कहते नजर आए कि क्या तुम पाकिस्तानी हो जो वंदे मातरम नहीं बोल रहे। मंच पर बीजेपी विधायक के अलावा कई अन्य भाजपा नेता भी दिखाई दे रहे है। जो वंदे मातरम कहलाने के दौरान चुप बैठे नजर आए।

read more : रायपुर: सरकार और संविदा कर्मचारी आमने-सामने, तहसीलदार लेने पहुंचे ज्ञापन तो प्रर्शनकारियों ने फाड़ दी कॉपी

अपने देशी अंदाज में युवक को कही ये बात

विधायक संजय पाठक ने देशी अंदाज से कहा- ये पीली टी-शर्ट वाले वंदे मातरम् क्यों नहीं कहता, पाकिस्तान से आया है क्या? इसके बाद विधायक ने कहा कि जो वंदे मातरम् और भारत माता की जय नहीं बोलते हैं मुझे लगता है कि वो लोग पाकिस्तानी से आए हैं। विधायक लोगों से देशी अंदाज में बात कर रहे थे। विधायक संजय पाठक का ये 1:06 सेकेंड का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers