BJP MLA Rahul Singh Lodhi disqualified for winter session

शीतकालीन सत्र के लिए अयोग्य घोषित हुए BJP विधायक, विस सचिवालय ने जारी किया नोटिस

BJP MLA Rahul Singh Lodhi : टीकमगढ़ जिले के खरगापुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी की न्यायालय द्वारा सदस्यता शून्य

Edited By :  
Modified Date: December 15, 2022 / 09:55 AM IST
,
Published Date: December 15, 2022 9:55 am IST

भोपाल : BJP MLA Rahul Singh Lodhi : टीकमगढ़ जिले के खरगापुर निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी की न्यायालय द्वारा सदस्यता शून्य किए जाने के बाद विधानसभा सचिवालय ने उन्हें नोटिस दिया है। इसमें उनसे दो दिन में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इसके बाद उनके वेतन-भत्तों पर रोक लगाई जा सकती है। इसके साथ ही उनके द्वारा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए जो प्रश्न पूछे गए हैं, उन्हें भी शून्य घोषित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : MPPSC Teacher Recruitment: अस्सिस्टेंस प्रोफेसर के पदों पर होगी भर्ती, शिक्षा विभाग ने MPPSC को भेजा प्रस्ताव

राहुल लोधी सुप्रीम कोर्ट में दायर करेंगे याचिका

BJP MLA Rahul Singh Lodhi : उधर, राहुल लोधी ने सुप्रीम कोर्ट में इस निर्णय के विरुद्ध अपील दायर करने की तैयारी कर ली है। जबलपुर उच्च न्यायालय ने कांग्रेस की प्रत्याशी चंदा सिंह गौर की याचिका पर 2018 के विधानसभा चुनाव में राहुल सिंह लोधी द्वारा प्रस्तुत शपथ पत्र में सरकार से अनुबंधित निजी एजेंसी से साझेदारी की बात छुपाने के मामले में निर्र्वाचन शून्य घोषित किया है।

यह भी पढ़ें : नवविवाहित जोड़ों को उनकी योग्यता के हिसाब से नौकरी और रोजगार देगी इस राज्य की सरकार… 

BJP MLA Rahul Singh Lodhi : साथ ही विधायक के नाते मिल रहे सभी लाभ रोके जाने के निर्देश भी दिए हैं। मुख्य निर्र्वाचन पदाधिकारी न्यायालय के आदेश की प्रति विधानसभा सचिवालय को भेजीहै । इसका परीक्षण करने के बाद विधायक को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस देकर पूछा गया है कि न्यायालय का आदेश प्राप्त हुआ, उसको लेकर अपनी स्थिति दो दिन में स्पष्ट करें। इसके बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers