योगेन्द्र बर्मन/डिंडोरी। MLA Omprakash Dhurve Video Viral : पूरे प्रदेश में अपने बयानों को लेकर खासे चर्चा में रहने वाले भाजपा के कद्दावर नेता एवं शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे एक बार फिर अपने तीखे तेवर में मंच पर दिखाई दिए। हालाकि इस बार विधायक महोदय किसी अधिकारी पर नही बल्कि जिले में संचालित नर्सिंग होम पर भड़के है जो आदिवासी छात्राओं से पढ़ाई के नाम पर अधिक फीस ले रहे है।
दरअसल डिंडोरी जिला चिकित्सालय परिसर में टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे को बोलने का मौका दिया गया। विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कार्यक्रम में शामिल हुई नर्सिंग होम्स की छात्राओं से पूछा की कितनी छात्राए आदिवासी वर्ग से पढ़ रही है सामने आओ,तीन छात्राए सामने आई,तो विधायक में पूछा की साल भर की कितनी फीस ली जा रही है तुम लोगों से छात्राओ ने बताया की 70 हजार,इस पर शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे भड़क उठे और छात्राओं से कहा की कम करवा दे,तो छात्राओं ने कहा जी सर।
इतने में विधायक ओमप्रकाश धुर्वे नजदीक पर बैठे डिंडोरी हर्ष सिंह से कहने लगे की कलेक्टर साहब देख लीजिए,बंद करवा दो,ताला लगवा दो,जेल भिजवा दो सालों को।फिर धीमी आवाज में शहपुरा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने कलेक्टर को कुछ कमियां बताई नर्सिंग होम्स संचालकों की! इस दौरान मंच में मंडला सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते,डिंडोरी विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अधिकारी मौजूद रहे।