MP Assembly Winter Session 2024

बीजेपी विधायक नीना वर्मा ने दो स्कूलों के भवनों की स्वीकृति का मंत्री से पूछा सवाल, कहा- कब तक मिलेगी अनुमति? जानिए विजय शाह ने क्या कहा

MP Assembly Winter Session 2024 : सदन में धार से बीजेपी विधायक नीना वर्मा ने अपने क्षेत्र के दो स्कूलों के भवनों की स्वीकृति देने की समय सीमा पूछी।

Edited By :  
Modified Date: December 20, 2024 / 04:50 PM IST
,
Published Date: December 20, 2024 3:58 pm IST

भोपाल। MP Assembly Winter Session 2024 : मध्य प्रदेश विधानसभा में आज पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र अंतिम दिन था। 11 बजे से शुरु हुए सत्र की शुरुआत से पहले ही कांग्रेस का हल्लाबोल देखने को मिला। संसद में अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर पर टिप्पणी को अमर्यादित बताते हुए कांग्रेस केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमलावर हुई। एमपी-पीएससी के मुद्दे को लेकर भी विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। वहीं सदन में नेतागण अपनी बात रखी। वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेताओं ने भी राहुल गांधी पर संसद के अपमान का आरोप लगाया। सदन में जमकर हंगामे के बीच एमपी विधानसभा की कार्रवाई अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।

वहीं सदन में धार से बीजेपी विधायक नीना वर्मा ने अपने क्षेत्र के दो स्कूलों के भवनों की स्वीकृति देने की समय सीमा पूछी। तो इस सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा कि इसकी अनुमति स्कूल शिक्षा विभाग से दी जानी है,मुझे लगता है कि सत्र 2025-26 में स्वीकृति मिल जाएगी। नीना वर्मा ने पूछा कि स्कूलों के अपग्रेडेशन की कोई योजना है क्या? विजय शाह ने कहा कि इस सत्र में स्कूलों के अपग्रेडेशन की कोई योजना नहीं है।

कुंवर सिंह टेकाम ने उठाया फर्जी प्रमाण पत्र का मुद्दा

सदन में कुंवर सिंह टेकाम ने प्रश्नकाल के दौरान जनजाति वर्ग का फर्जी जाति प्रमाण पत्र का मामला उठाया। मनीष कुदेर और रजनीश कुडेर ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर एमपी में जमीन खरीदी है। मनीष उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और सीधी से जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया है। क्या सरकार इस मामले में जांच कराएगी? इस पर जवाब देते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा कि हमने 5 बार मनीष को छानबीन समिति ने बुलाया था, लेकिन वो नही आया। ऐसे में अब एक तरफा कार्रवाई करने के लिए सरकार कदम उठा रही है और जल्द ही अपराधिक मामला दर्ज कर कार्रवाई करेंगे।

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिम धार्मिक स्थलों पर हिन्दू धर्मस्थल होने के दावों की आलोचना करते हुए इसे कुछ लोगों द्वारा खुद को हिंदूवादी नेता के तौर पर स्थापित करने की कोशिश करार दिया है | इस मुद्दे पर आपकी क्या राय है –
क्या विवादित मुस्लिम धर्म स्थलों का सर्वे होना चाहिए?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp