सीहोर: Bjp Mla Karan Singh Verma Video जिले से उधार मांगने का अजीबोगरी घटना सामने आई है। दरअसल एक चाय वाले ने पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा की गाड़ी रोककर उधार दिए पैसे की मांग की है। उन्होंने करण सिंह की गाड़ी रोककर कहा है कि ‘मेरे 30 हजार बकाया दे दो विधायक जी’। वहीं, विधायक करण सिंह ने चाय वाले को ब्लैकमेलर बताते हुए पैसे देने की बात कही है। उन्होंनेक यह भी कहा है कि कल भी उन्हें 30000 दिया है।
Bjp Mla Karan Singh Verma Video मिली जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के इछावर विधानसभा से बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम बरखेड़ी जा रहे थे। तभी बीच सड़क पर एक चाय वाले ने कुछ लोगों के साथ विधायक को घेर लिया। अपने चाय के 30 हजार रुपए मांगने लगा और विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक को खरी-खोटी सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बताया गया कि मामला 2018 विधानसभा चुनाव का है, जब चुनाव के दौरान चाय वाले ने करण सिंह के कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई थी। चाय वाले की मानें तो उसके पैसे अभी तक नहीं मिले हैं, लेकिन करण सिंह वर्मा ने कहा कि युवा ब्लैकमेल कर रहा है। उसे दो बार पहले भी पैसे दिए, कल भी उसे 30 हजार रुपए दे दिए गए है।
इंदौर के डीएफओ ने सरकारी बंगले में फांसी लगाकर की…
11 hours ago