Bjp Mla Karan Singh Verma Video

‘मेरे 30000 बकाया दे दो विधायक जी’ उधारी पैसा मांगने के ​लिए चाय वाले रोकी पूर्व मंत्री की गाड़ी

चाय वाले ने पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा की गाड़ी रोककर उधार दिए पैसे की मांग की है! Bjp Mla Karan Singh Verma Video

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: November 19, 2022 12:56 pm IST

सीहोर: Bjp Mla Karan Singh Verma Video जिले से उधार मांगने का अजीबोगरी घटना सामने आई है। दरअसल एक चाय वाले ने पूर्व मंत्री करण सिंह वर्मा की गाड़ी रोककर उधार दिए पैसे की मांग की है। उन्होंने करण सिंह की गाड़ी रोककर कहा है कि ‘मेरे 30 हजार बकाया दे दो विधायक जी’। वहीं, विधायक करण सिंह ने चाय वाले को ब्लैकमेलर बताते हुए पैसे देने की बात कही है। उन्होंनेक यह भी कहा है कि कल भी उन्हें 30000 दिया है।

Read More: गाली देते हुए लड़की ने मारे दोस्त की मां को थप्पड़, मोबाइल में वीडियो रेकॉर्ड कर किया वायरल…देखें

Bjp Mla Karan Singh Verma Video मिली जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के इछावर विधानसभा से बीजेपी विधायक करण सिंह वर्मा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्राम बरखेड़ी जा रहे थे। तभी बीच सड़क पर एक चाय वाले ने कुछ लोगों के साथ विधायक को घेर लिया। अपने चाय के 30 हजार रुपए मांगने लगा और विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई। विधायक को खरी-खोटी सुनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More: राहुल गांधी द्वारा सावरकर पर ​दिए गए बयान पर मचा बवाल, टूट सकता है कांग्रेस-शिवसेना का गठबंधन, इस प्रदेश के सीएम ने कही ये बड़ी बात

बताया गया कि मामला 2018 विधानसभा चुनाव का है, जब चुनाव के दौरान चाय वाले ने करण सिंह के कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई थी। चाय वाले की मानें तो उसके पैसे अभी तक नहीं मिले हैं, लेकिन करण सिंह वर्मा ने कहा कि युवा ब्लैकमेल कर रहा है। उसे दो बार पहले भी पैसे दिए, कल भी उसे 30 हजार रुपए दे दिए गए है।

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers