Ratlam BJP MLA sacrificed his salary: भोपाल। मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा सत्र का आज खत्म हो गई। आज चौथे और आखिरी दिन रतलाम के विधायक ने सदन में फिर मिशाल पेश की है। जिसकी सराहना की जा रही है। बीजेपी विधायक चेतन कश्यप ने वेतन भत्ते और पेंशन न लेने का ऐलान किया है।
Ratlam BJP MLA sacrificed his salary: आज सदन में रतलाम विधायक चेतन कश्यप ने फिर मिशाल पेश की। कश्यप ने विधायक के रूप में मिलने वाले वेतन भत्ते का त्याग कर दिया है। इसकी जानकारी चेतन कश्यप ने सदन में दी। चेतन कश्यप ने IBC24 से बात करते हुए कहा कि मैं समृद्ध हूं, राजनीति में सिर्फ जनसेवा के लिए आया हूं। मेरे इस निर्णय से किसी धनी विधायक सांसद को प्रेरणा मिले तो बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें- MP Winter Session 2023: “लाडली बहना योजना ” को लेकर सीएम ने स्पष्ट की अपनी मंशा, सदन में योजना को लेकर कही ये बात
ये भी पढ़ें- CWC Meeting Today: दिल्ली में हुई सीडब्ल्यूसी की बड़ी बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Rewa Suicide Attempt : खुद पर डीजल डालकर सुसाइड की…
10 hours agoShivpuri Crime News :महिला ने बच्चे के साथ डैम में…
10 hours ago