रीवा: jyotiraditya scindia ko out karna chah rahe the bjp neta केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के शॉट से बुधवार को भाजपा के एक नेता के सिर पर चोट लग गई। वह सिंधिया का कैच पकड़ने में चूक गए और गेंद उनके सिर पर जा लगी।
jyotiraditya scindia ko out karna chah rahe the bjp neta दीनदयाल मंडल के उपाध्यक्ष के तौर पर पहचाने जाने वाले भाजपा नेता विकास मिश्रा को चोट लगी और इसके बाद खेल रोक दिया गया। मिश्रा को उपचार के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
सिंधिया पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक राजेंद्र शुक्ला और रीवा लोकसभा सदस्य जनार्दन मिश्रा के साथ पार्टी के घायल नेता से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उनकी हालत के बारे में जानकारी ली। मिश्रा की हालत स्थिर बताई जा रही है।
Read More: दिल्ली की घटना बेहद खौफनाक, आखिर कब तक लड़कियां ऐसे ही मरती रहेंगी…
स्थानीय दीनदयाल मंडल अध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने कहा, ‘‘ जिले के इटौरा में नवनिर्मित मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) स्टेडियम में क्रिकेट खेलते हुए सिंधिया द्वारा मारे गए शॉट पर कैच पकड़ने की कोशिश में मिश्रा को चोट लग गई है।
सौर ऊर्जा से मीठे पानी में बदलेगा खारा पानी, आईआईटी…
14 hours ago