BJP has decided the working committee meeting and upcoming programs from district to mandal

MP BJP Program Schedule : भाजपा ने जिले से लेकर मंडल तक कार्यसमिति की बैठक और आगामी कार्यक्रम किए तय, यहां देखें पूरी लिस्ट

MP BJP Program Schedule : एमपी भाजपा ने जिले से लेकर मंडल तक कार्यसमिति की बैठक और आगामी कार्यक्रम तय कर दिए हैं।

Edited By :   Modified Date:  July 8, 2024 / 04:59 PM IST, Published Date : July 8, 2024/4:59 pm IST

भोपाल : MP BJP Program Schedule : एमपी भाजपा ने जिले से लेकर मंडल तक कार्यसमिति की बैठक और आगामी कार्यक्रम तय कर दिए हैं। तय किए कार्यक्रम के अनुसार 12 जुलाई तक प्रदेश के सभी जिलों की कार्यसमिति की बैठकें होगी। जिन जिलों में नौ जुलाई को बैठक हो जाएगी, वहां 10 से 15 जुलाई के मध्य मंडल स्तर की कार्यसमिति की बैठकें होगी। 13 से 20 जुलाई के मध्य शक्ति केंद्रों का सम्मेलन आयोजित किया जाएंगे और पोलिंग एजेंटों को सम्मानित किया जाए।

यह भी पढ़ें : Hamidia Hospital Video : हमीदिया अस्पताल में बड़ा हादसा टला, बाल-बाल बचे ड्यूटी डॉक्टर, पहली बारिश भी नहीं झेल पाई नई बिल्डिंग 

सभी बूथों पर सूना जाएगा मन की बात कार्यक्रम

MP BJP Program Schedule :  वहीं, 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का कार्यक्रम भी बूथ स्तर पर होगा। इसके साथ ही भाजपा 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाएगी। 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र का मन की बात कार्यक्रम होना है, जिसे सभी बूथों पर सुना जाएगा और सरकार के सभी सांसद-विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के किसी बूथ एक पर पहुंचकर कार्यक्रम सुनेंगे और बूथ की बैठक में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : Heavy Rainfall In Uttar Pradesh : बारिश के पानी में बहा रेलवे ट्रैक के नीचे का पुल, पटरी पर ऐसा काम करते दिखा लड़का, वायरल हो रहा वीडियो 

तैयार की जाएगी जीत की रणनीति

MP BJP Program Schedule : बीजेपी 14 अगस्त को भारत विभाजन विभीषिका का दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इन कार्यक्रमों में विधानसभा लोकसभा चुनाव में हारे हुए 20 फीसदी बूथों पर भाजपा का खास फोकस रहेगा और इसके साथ ही नए सिरे से जीत की रणनीति भी तैयार की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp