CM shivraj tour programme: सीएम शिवराज दिल्ली रवाना

कुछ बड़ा करने जा रही बीजेपी! सीएम शिवराज हुए दिल्ली रवाना..जानें

CM shivraj tour programme: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : July 24, 2022/10:21 am IST

CM shivraj tour programme: भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज से दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। जहां वे बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। इसके अलावा सोमवार को देश की नई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का शपथ ग्रहण कार्यक्रम है। सीएम शिवराज सोमवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें- यूथ महापंचायत का दूसरा दिन आज, चर्चा कर युवाओं को आदर्श बनाने की पहल जारी

दिल्ली में आज बीजेपी की अहम बैठक

CM shivraj tour programme: राजधानी दिल्ली में आज बीजेपी शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक होने जा रही है। ये बैठक पार्टी मुख्यालय में होगी जिसका नेतृत्व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष करेंगे। बता दें इस बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सभी राज्यों में सरकार की रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।

ये भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price : इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल डीजल के price को लेकर कही बड़ी बात, जाने अपने राज्य का हाल…

आगामी चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति

CM shivraj tour programme: खबरे तो ये भी है कि इस बैठक में मोदी सरकार के पिछले 8 साल के दौरान किए गए काम को जनता के सामने पेश करने की रणनीति तैयार करने पर भी चर्चा की जाएगी। गौरतलब है कि अगले साल मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में विधानसभा और 2024 में लोगसभा का चुनाव होना है। आगामी चुनाव को देखते हुए भी आगे की रणनीति करने पर बातचीत हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें