(रिपोर्टः नवीन कुमार सिंह) भोपालः BJP-Congress gave responsibility विधानसभा चुनाव से पहले इस बार के निकाय चुनाव में सिर्फ ये तय नहीं होगा, कि कौन सा दल कितने पानी में हैं। बल्कि मंत्री, सांसद, विधायकों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार होगा और जनता ये भी बता देगी कि माननीय नेताजी ज़मीन पर हैं या नहीं? क्योंकि दोनों मजबूत दलों ने अपनी चुनावी वैतरणी को पार करने के लिए दिग्गजों को जिम्मेदारी सौंपी है। अब सवाल है कि क्या निकाय चुनाव के नतीजों से बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के कद का आकलन होगा?>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
BJP-Congress gave responsibility एमपी में निकाय चुनाव को लेकर घमासान जारी है। बीजेपी-कांग्रेस के साथ-साथ AIMIM भी ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रही है। 23 का सेमीफाइनल कहा जा रहा ये चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के लिए साख का सवाल बन चुका है। लिहाजा दोनों दल पूरी गंभीरता से मोर्चे पर डटे हैं। दिग्गज नेताओं को चुनाव जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बात करें बीजेपी की तो सरकार के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की अग्निपरीक्षा होनी है। क्योंकि आलाकमान ने इन्हीं के कहने पर सारे टिकट बांटे हैं। भोपाल, जबलपुर में बीजेपी की जीत के लिए सीएम शिवराज, प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा सभी मोर्चो पर सक्रिय हैं। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया भी अपने समर्थकों और महापौर प्रत्याशियों के लिए ग्वालियर चंबल में अधिक से अधिक समय दे रहे हैं इसके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों में मंत्रियों की टीम भी लगाई गई है।
दूसरी ओर कांग्रेस के लिए भी दिग्गज नेताओं ने मोर्चा संभाला हुआ है। पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ पूरे प्रदेश में चुनावी सभाएं ले रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व मंत्री और विधायक भी कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए पूरी टीम जुटी है। बहरहाल बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही दल निकाय चुनाव को हलके में नहीं ले रहे। कांग्रेस जानती है कि अगर सत्ता में वापसी करनी है तो निकाय चुनावों के जरिए जमीन मजबूत करनी होगी। बड़ी चुनौती बीजेपी के सामने है ,क्योंकि बीजेपी के पास फिलहाल 16 के 16 नगर निगमों पर कब्जा है। अब ये जिम्मेदारी दोनों ही दलों के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी के दिग्गजों पर डाल दी है। इसलिए छोटे चुनाव में भी अब बड़े बड़े सितारे ताकत लगाते नज़र आने लगे हैं।
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
12 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
13 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
13 hours ago