‘कमल’ के गढ़ में फिर खिला कमल, हरदा की नगर सरकार पर भाजपा का कब्जा

BJP won in Harda: 'कमल' के गढ़ में फिर खिला कमल, हरदा की नगर सरकार पर भाजपा का कब्जा, यहां बीजेपी ने फिर मारी हैट्रिक

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 01:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

BJP won in Harda: हरदा। किसान नेता और कृषि मंत्री कमल पटेल के हरदा में एक बार फिर कमल खिला है। हरदा नगर की नगर सरकार पर भाजपा फिर सिरमौर हुई है। नगर पालिका अध्यक्ष के निर्वाचन में भाजपा की भारती राजू कमेडिया ने 35 वोटों में से 26 वोट मिले। बीजेपी उम्मीदवार भारती राजू कमेडिया ने कांग्रेस प्रत्याशी सुप्रिया के बीच मुकाबला था। जिसके बाद हरदा नगर पालिका में भाजपा ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है।

ये भी पढ़ें- कुनों में सुगबुगाहट हुई तेज, जाने कौन आने वाला है यहां…

मंत्री कमल पटेल ने दी बधाई

BJP won in Harda: बीजेपी के पास उसके 24 वोट थे लेकिन बीजेपी प्रत्याशी को 2 वोट ज्यादा मिले। कांग्रेस पार्टी की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सुप्रिया अशोक पटेल को 9 ही वोट मिले। कृषि मंत्री कमल पटेल ने नगर पालिका परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती भारती राजू कमेडिया को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हरदा नगर के विकास के लिए जनता ने जो विश्वास दिया है। उस की कसौटी पर हम खरा उतरेंगे। हरदा को विकास के साथ-साथ हर क्षेत्र में नंबर वन बनाने का हमारा जो संकल्प है, उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें