खरगोनः Bike thief gang busted जिले की कसरावद पुलिस ने चोरी की 56 बाइकों को बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनकी कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है।
Read more : छत्तीसगढ़ में तीसरी बार होगा धर्म संसद का आयोजन, 25 और 26 दिसंबर को जुटेंगे देशभर के साधु-संत
Bike thief gang busted बता दें कि कसरावद थाना प्रभारी वरुण तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि बाइक चोर गिरोह कसरावद में सक्रिय है। जिसके बाद चेकिंग पॉइंट लगाया गया..जहां तीन अलग अलग बाइकों पर सवार 5 आरोपियों शमशेर शाह, सुफियान शाह, बबलू यादव, गणेश शर्मा , करण सोलंकी और ईशूदीप भाटिया से दस्तावेज मांगे गए। संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर उन्हे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। आरोपियों ने 56 बाइकों की चोरी कुबूल की है।
Read more : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 3 डिग्री तक गिर सकता है पारा
आपको ये भी बता दें कि आरोपी खरगोन समेत दूसरे शहरों को टारगेट करते थे। जहां से ये आरोपी बाइक चोरी कर सीधे बड़वाह लाते थे। जहां गैरेज मालिक आरोपी ईशूदीप सभी बाइकों को मोडिफाइड करता था। उसके बाद ये अलग अलग स्थानों पर बाइक को बेचते थे।
New Thermal Power Plants in MP : प्रदेश में नए…
5 hours agoWorld AIDS Day 2024 : विश्व एड्स दिवस पर एमपी…
6 hours ago