Reported By: Harpreet Kaur
, Modified Date: May 23, 2024 / 01:21 PM IST, Published Date : May 23, 2024/1:21 pm ISTMadhya Pradesh Nursing Scam Update : भोपाल। मध्यप्रदेश नर्सिंग घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है जहां इस घोटाले से संबंधित कॉलेजों की लिस्ट जारी हुई है। जिन कॉलेजों के संचालक फर्जीवाड़े में गिरफ्तार हुए है उनके नाम भी सामने आ चुके हैं। रिश्वत देकर कॉलेजों को सूटेबल सूची में जगह दिलाने के फर्जीवाड़े के बाद भी इन कॉलेजों को नामांकन सूची में शामिल किया गया है। बता दें कि 2022 -23 के इनरोलमेंट के लिए सूटेबल कॉलेजों की सूची में उन कॉलेजों के नाम शामिल जिनके संचालक रिश्वत कांड में पकड़े गए। ये सूची 20 मई को जारी की गई थी और इसमें कुल 132 कॉलेजों के नाम शामिल हैं।
जिन कॉलेजों से जुड़े लोग रिश्वत कांड में शामिल हैं, उनमें आरडी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज इंदौर, प्रत्यांश नर्सिंग कॉलेज इंदौर, आधार नर्सिंग कॉलेज रतलाम, धार कॉलेज ऑफ नर्सिंग धार, डॉ एम बी शर्मा नर्सिंग कॉलेज रतलाम, मलय नर्सिंग कॉलेज भोपाल, अरविंदो नर्सिंग कॉलेज भोपाल, मेहको नर्सिंग कॉलेज भोपाल, एपीएस नर्सिंग कॉलेज भोपाल के नाम शामिल हैं. सीबीआई की तरफ से की गई कार्रवाई में इन सभी कॉलेजों का नाम रिश्वत के मामले में सामने आया था। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि जब जांच पूरी नहीं हुई तो फिर इन कॉलेजों को काउसिंल लिस्ट में शामिल कैसे किया गया है।
दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर नर्सिंग कॉलेजों की सीबीआई जांच शुरू हुई थी, लेकिन बाद में इस मामले में सीबीआई के ही कुछ अधिकारी घोटाले में लिप्त पाए गए थे। सीबीआई के अधिकारियों ने कॉलेजों को क्लीन चिट देने के बादले में रिश्वत ली थी। हालांकि बाद में धीरे-धीरे पूरे मामले की परते खुली तो सीबीआई के ही कुछ अधिकारियों को मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब तक मध्य प्रदेश के नर्सिंग घोटाले के मामले में पुलिस ने कुल 23 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। जबकि कुल 13 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें से सभी को 29 मई तक हाईकोर्ट ने रिमांड पर भेज दिया है।