भोपाल। Vyapam Scam Case Latest Update : व्यापमं फजीवाड़े मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस फर्जीवाड़े मामले में दोषियों को सजा का ऐलान किया गया है। सीबीआई की विशेष न्यायालय ने व्यापम मामले में एक बार फिर सजा सुनाते हुए सात आरोपियों को 7-7 साल के कारावास के साथ-साथ 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. इस पूरे मामले में एसटीएफ ने मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा साल 2013 के मामले में 16 मई 2015 में चालान पेश किया था।
बता दें कि कोर्ट ने 61 गवाहों, 300 दस्तावेजों और आर्टिकल्स आधार पर तीन आरोपियों विवेक त्यागी, चरण सिंह सिकरवार तथा सुनील रावत तथा 5 प्रतिरूपकों संदीप नायक, बृजेन्द्र सिंह रावत, श्रीनिवास सिंघल तथा हरिओम रावत को सजा सुनाई है। सभी को न्यायालय ने सात-सात वर्ष के कारावास तथा दस-दस हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया है।
घर पर बाथरूम बनाने पर दलित परिवार के साथ BJP…
9 hours agoपटाखों के धमाके से दहला Madhya Pradesh | आधा दर्जन…
10 hours agoFace To Face Madhya Pradesh : बसों पर अटैक.. MP…
10 hours agoGwalior News : पत्नी से झगड़े के बाद पति ने…
10 hours ago