VD Sharma called Rahul Gandhi a habitual criminal: भोपाल। सूरत ज़िला कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को दोषी करार दिए जाने पर लगातार दिग्गज नेताओं की प्रतिकिया सामने आ रही है। राहुल गांधी को मिली सजा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने राहुल गांधी को आदतन अपराधी बताया है।
वहीं वी डी शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी आदतन अपराधी है जो देश को बदनाम करने का काम करते है। पूरा गांधी परिवार जमानत पर है और अब कोर्ट ने भी साबित कर दिया है कि राहुल गांधी एक गैर जिम्मेदाराना व्यक्ति है।
VD Sharma called Rahul Gandhi a habitual criminal: गौरतलब है सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है…! इस बयान से जुड़े मानहानि केस में राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने गुरुवार को दोषी करार दिया। इस फैसले के 27 मिनट बाद कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा और 15 हजार का जुर्माना भी लगाया। इसके कुछ देर बाद उसी कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के लिए जमानत भी दे दी। सुनवाई के दौरान राहुल कोर्ट में मौजूद रहे।
Income Tax Raid in Bhopal : IT के छापे से…
2 hours ago