सिंगरौली : Singrauli Crime News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बरगांव इलाके में शनिवार को सेप्टिक टैंक में चार लोगों के शव मिले थे। एक साथ चार लोगों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई थी। वहीं सेप्टिक टैंक में शव होने की सुचना मिलने के बाद पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। वहीं अब इस घटना से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है।
Singrauli Crime News : दरअसल, सैप्टिक टैंक में मिले चारो शवों को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। मरने वाले चारो लोगों की हत्या गोली मारकर की गई थी। ये खुलासा चारो मृतकों की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हुआ है। सभी मृतकों का सिटी स्कैन करवाया गया है। इस मामले में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। लेकिन संदिग्ध लोगों से पुछताछ की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।