Reported By: Harpreet Kaur
,भोपाल। BDA Babu Rishwat Case Update : लोकायुक्त भोपाल की टीम ने शुक्रवार को भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) कार्यालय में सहायक ग्रेड-1 के बाबू तारकचंद दास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में की गई इस कार्यवाही में बाबू तारकचंद दास को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया। इस मामले जब लोकायुक्त ने जांच की तो बड़ा खुलासा हुआ है।
read more : इन राशियों का बदलने वाला है भाग्य, चारों ओर से होगी धन की बारिश, जातक हो जाएंगे मालामाल
आरोपी तारकचंद दास लंबे समय से इसी प्रकार के अवैध स्त्रोतो से काली कमाई करता आ रहा है। आरोपी बाबू ने कई प्रॉपर्टीज अपने और अपने परिजनों के साथ परिचितों के नाम पर ले रखी है। अभी तक की कार्यवाही मे आरोपी के घर से कई संपत्ति सम्बन्धी दस्तावेज और जानकारी मिली है। आरोपी की पत्नी मंदिरा दास के नाम पर कस्तूरबा नगर मे माँ गंगा होटल दो फ्लोर व बॉयज हॉस्टल दो फ्लोर तथा एक फ्लोर निर्माणाधीन मिला। मंदिरादास एमपी नगर मे खुद के ऑफिस मे और शेड नंबर 3 BDA ऑफिस के सामने मे स्टाम्प वेंडर का काम करती है।
मंदिरा पंचशील नगर मे एक ग्राहक सेवा केंद्रsbi kiosk, mp ऑनलाइन का संचालन भी करती है जो इनकी माता ईवा चटर्जी के मकान मे है। पंचशील मकान नंबर 10 खुद के मकान मे 14 किरायेदार है। पंचशील मकान नंबर 11 माता ईवा चटर्जी के नाम पर है जिसमे 16 किरायेदार है। सभी 30 किरायेदारों का किराया मंदिरा क़ो मिलता है। टाटा punch, टाटा xenon pick up, xylo, दो स्कूटी, बुलेट की भी जानकारी मिली है। मंदिरा तथा उसकी माँ के नाम पर E6 अरेरा कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड मे 4500 sq ft के प्लाट पर तीन मंजिला भवन था जिसे वर्ष 2016 मे 19000000 मे बेचा है। आरोपी के निवास पर अभी सर्च कार्यवाही जारी है।