MP Cabinet Expansion: मंत्रिमंडल विस्तार के पहले बड़ी खबर, इस बार इनकों भी बनाया जाएगा मंत्री, जानें कब होगी घोषणा

MP Cabinet Expansion मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल से जुड़ी खबर, कल देर रात प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा दिल्ली में रुके

  •  
  • Publish Date - December 18, 2023 / 11:02 AM IST,
    Updated On - December 18, 2023 / 11:02 AM IST

MP Cabinet Expansion: भोपाल। मध्य प्रदेश में सीएम और डिप्टी सीएम बनने के बाद मंत्रिमंडल को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। आज से विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू होने जा रहा है। इससे पहले मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे मंत्रिमंडल विस्तार के लिए बीते दिन दिल्ली पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा वहीं रुके हुए है।

MP Cabinet Expansion: जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि आज सुबह दोबारा से नामों पर अंतिम मुहर लगेगी फिर दिग्गज भोपाल लौटेंगे। इसी बीच ये बड़ी बात निकलकर सामने आई है कि इस बार के मंत्रिमंडल में सांसद से विधायक बने नेता भी मंत्री बनाए जाएंगे।

MP Cabinet Expansion: पहली बार के विधायक के मंत्री बनने पर संशय बरकरार है। मंत्रीमण्डल में समीकरण और फार्मूला का ज़ोर चलेगा। जिसमें कितनी बार के विधायक , जातिगत समीकरण , संभागीय समीकरण लागू होने की संभावना है। कल सीएम और पार्टी के दिग्गजों की मौजूदगी में तय हुए है। आज कुछ देर संगठन के बीच चर्चा होगी। जिसके बाद जल्द ही सस्पेंस खत्म हो सकता है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें