भोपाल। Lapse in CM Dr. Mohan Yadav’s security : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। सीएम के गुजरने वाले रूट पर डीसीपी के आदेश के बाद भी कोहेफिजा थाने का पुलिस बल नहीं पहुंचा। सेट पर मैसेज सुनने के बाद भी थाने में ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक ने इसकी जानकारी स्टाफ को नहीं दी। जिसके बाद डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल ने कोहेफिजा थाने के प्रधान आरक्षक संदीप बाथम की एक साल की वेतन वृद्धि को रोकने का आदेश दिया।
डीसीपी ने आदेश में लिखा कि ड्यूटी के दौरान संदीप बाथम ने निर्देशों की अनदेखी की। यह पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक-64 (2) 04(4) का स्पष्ट उल्लंघन है। खानु गांव पॉइंट पर कोहेफिजा थाने से कोई कर्मचारी नहीं था। इस वजह से यहां भीड़भाड़ थी। ट्रैफिक में लगे बल ने यहां यातायात क्लियर कराया। इसके बाद सीएम का काफिला रवाना हो सका।
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
18 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
18 hours ago