Big action in Ganga Jamna school case, three people including principal arrested

गंगा जमना स्कूल मामले में बड़ी कार्रवाई, प्राचार्य सहित तीन लोग गिरफ्तार

गंगा जमना स्कूल मामले में बड़ी कार्रवाई, प्राचार्य सहित तीन लोग गिरफ्तार : Big action in Ganga Jamna school case, three people including principal arrested

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2023 / 08:59 PM IST
,
Published Date: June 11, 2023 8:59 pm IST

दमोहः मध्य प्रदेश के दमोह जिले के गंगा जमना स्कूल मामले में एक बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में पुलिस ने प्राचार्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं स्कूल पर दर्ज FIR में धाराएं बढ़ाई गई है। मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रत अधिनियम की धारा भी इस मामले में जोड़ी गई है। दमोह के गंगा जमना स्कूल मामले में के अन्य आरोपियों की भी तलाश लगातार जारी है।

Read More : पति ने पत्नी के भाइयों के सामने किया शर्मनाक काम, फिर दोनों सालों को उतार दिया मौत के घाट

ये था पूरा मामला

बीते दिनों दमोह के गंगा जमुना स्कूल की ओर से कक्षा 10वीं में टॉपर्स की लिस्ट का पोस्टर स्कूल के बाहर लगाया गया था। जिसमें हिन्दू लड़कियों को हिजाब पहने दिखाया गया था। जिसके बाद कई हिन्दूवादी संगठनों ने इसका विरोध किया था। इसके बाद इस मामले में जांच शुरू की गई। जिसमें हिन्दू बच्चों को इस्लामिक तालीम देने, नमाज पढ़वाने संबंधी बातें सामने आई थीं। स्कूल के बच्चों को बिना हिजाब के अंदर प्रवेश देने पर प्रतिबंध की भी बात सामने आई थी।

Read More : आपको भी तो नहीं हुआ था कोरोना? सीने को पंप करते रहे डॉक्टर, लेकिन थम चुकी थी सांसें, लाइव मैच के दौरान खिलाड़ी को आया हार्ट अटैक… 

 
Flowers