Accused Committed Suicide In RPF barrack
भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां भोपाल में एटीएस और एसीबी की बड़ी कार्रवाई हुई है। ये कार्रवाई इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा पठार में हुई है। गुजरात एटीएस, दिल्ली एटीएस और दिल्ली एसीबी ने निजी फैक्ट्री पर छापा मारा। इंडस्ट्रियल एरिया स्थित निजी फैक्ट्री में मारा गया छापा। सूत्रों के मुताबिक, फैक्ट्री से 18 सौ 14 करोड़ की एमडी बरामद हुई है। इतना ही नहीं पूरी कार्रवाई में राजधानी पुलिस को दूर रखा गया है।