नर्मदापुरम। Bhopal-Nagpur highway completely closed due to bridge collapse: नर्मदापुरम से बड़ी खबर आ रही है, यहां पर सुखतवा नदी का पुल टूट गया है, जिसके बाद NH69 पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। इटारसी बैतूल मार्ग पर आवागमन का अन्य कोई विकल्प नहीं है। पुल का एक बड़ा हिस्सा टूट कर पूरी तरह से नीचे गिर गया है, हादसे के दौरान एक बड़ा ट्राला वाहन गुजर रहा है वह भी पूल के साथ नीचे जा गिरा है।
ये भी पढ़ें: खुलेंगे भारत-पाक बातचीत के रास्ते! इमरान की सत्ता जाना और शरीफ परिवार की वापसी के मायने क्या?
Bhopal-Nagpur highway completely closed due to bridge collapse: बात दें कि भोपाल-नागपुर हाईवे पर सुखतवा नदी का पुल रविवार को टूटकर गिर गया। नर्मदापुरम के सुखतवा कस्बे में यह पुल ब्रिटिश शासन के जमाने का है, पुल से बड़ा ट्राला गुजर रहा था, तभी पुल का हिस्सा नदी में गिर गया। 138 व्हील वाला यह ट्राला हैवी मशीन को लेकर पावर ग्रिड इटारसी जा रहा था। पुल टूटने से भोपाल-नागपुर हाईवे के ट्रैफिक को नर्मदापुरम प्रशासन दूसरे रास्ते से डायवर्ट करने की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें: जोश से भरी गुजरात टाइटन्स का सामना होगा सनराइजर्स हैदराबाद से
यह ट्राला हैदराबाद से इटारसी के लिए 6 मार्च को निकला था। खराब होने के कारण यह 4 दिन तक बैतूल में सातमऊ स्टाप के पास हाईवे किनारे खड़ा रहा। इसे सुधारने के लिए इंजीनियर बुलाए गए थे। ट्रॉला रविवार को बैतूल से इटारसी जाने के लिए फिर रवाना हुआ था।
ये भी पढ़ें: असम साहित्य सभा ने हिंदी को अनिवार्य विषय बनाए जाने का विरोध किया
पावर ग्रिड इटारसी में लगाई जाने वाली 17 फीट ऊंची और लगभग 20 फीट चौड़ी मशीन को ले जाने हैदराबाद की तोशिबा कंपनी का ट्राला 6 मार्च को हैदराबाद से इटारसी के लिए रवाना हुआ था। इस ट्राले में एक एक्सल में 8 टायर लगे हैं। 16 एक्सल में 128 टायर लगे हुए है। ट्राले को खींचने वाले ट्रक में 10 टायर हैं। मशीन का वजन 130 टन है। जिस नेशनल हाईवे-69 का पुल गिरा है, वहां हर दिन 5 हजार वाहन क्रॉस होते हैं। ट्राले में ड्राइवर समेत 4 लोग थे, जो घायल हैं।