Bhopal BRTS Corridor Will be Removed: भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने लोगों की सुविधा देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है। जिसके तहत भोपाल में बने बीआरटीएस को हटा दिया जाएगा। सीएम मोहन यादव ने मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया। जिसके बाद नए साल में राजधानी को बीआरटीएस मुक्त करने का काम शुरू होगा। इसके लिए अगले 2 दिन में निगम कमिश्नर मुख्य सचिव को प्लान और रिपोर्ट सौंपेंगे।
Bhopal BRTS Corridor Will be Removed: पहले चरण में एलिवेटेड कॉरिडोर वाले रूट्स का कॉरिडोर हटाया जाएगा। इस रिपोर्ट में कॉरिडोर को हटाने से लेकर सड़क का विलय का प्लान भी निगम कमिश्नर और कलेक्टर सौंपेंगे। बीआरटीएस मुक्त सिस्टम को लेकर प्रशासन भी अब मंथन कर रहा है। BRTS को हटाने के लिए 4 प्लान तैयार किए गए है। इसको हटाने का प्लान सीएम डॉ मोहन यादव को दिखाया जाएगा फाइनल प्रेजेंटेशन, साथ मंत्री सारंग, मंत्री कृष्णा गौर देखेंगे।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
4 hours ago