Free Scooty Yojana: भोपाल। सरकार की ओर से महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के उद्देश्य से नई-नई योजनाओं की घोषणा की जा रही है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकारें महिलाओं के लिए नित नई-नई योजनाएं लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में आज राजधानी भोपाल में महिला स्वयं सहायता समूह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दोपहर 12 बजे जम्बूरी मैदान में आयोजन होगा।
आज CM शिवराज महिलाओं को 1400 स्कूटी वितरण और ऋण वितरण भी करेंगे। बड़ी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ अलग-अलग जिलों से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुँचीं। चुनाव आचार संहिता लगने के पहले अलग-अलग वर्गों को सीएम शिवराज सौगात दे रहे हैं। समूह की ही महिलाओं को आज फ्री स्कूटी बांटी जाएगी।
Free Scooty Yojana: राज्य सरकार की ओर से स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए यह योजना बनाई गई है। इस योजना का लाभ शुरुआती तौर पर उन महिलाओं को दिया जाएगा जो स्वयं सहायता समूह से जुड़कर रोजगार कर रही हैं। ऐसे में इनको सरकार की ओर से फ्री स्कूटी का लाभ प्रदान किया जा रहा है ताकि उनको अपने रोजगार को बढ़ाने के लिए एक जगह से दूसरे जगह पर आने-जाने में सहुलियत हो सकें। शुरुआती तौर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 1400 महिलाओं को फ्री स्कूटी का लाभ प्रदान किया जा रहा है।