Emergency Film Controversy |

Face To Face Madhya Pradesh: कंगना की ‘इमरजेंसी’..बयान.. बतंगड़.. रण! फिल्म को लेकर बीजेपी सांसद पर पार्टी नेता ने खुलेआम क्यों लगाए आरोप

कंगना की 'इमरजेंसी'..बयान.. बतंगड़.. रण! फिल्म को लेकर बीजेपी सांसद पर पार्टी नेता ने खुलेआम क्यों लगाए आरोप Emergency Film Controversy

Edited By :  
Modified Date: September 4, 2024 / 09:09 PM IST
,
Published Date: September 4, 2024 9:08 pm IST

Emergency Film Controversy: भोपाल। विवाद और कंगना रनौत, कभी-कभी ऐसा लगता है कि ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। उनकी नई फिल्म इमरजेंसी पर जारी विवाद अब सियासत में भी घुसपैठ कर रहा है। बीजेपी के एक पूर्व विधायक ने अपनी ही पार्टी सांसद को घेरने की कोशिश की है। बीजेपी के लिए ये स्थिति कितनी सहज है? और वो इस पर कैसे रिएक्ट करना चाहेगी? ये भी एक भी सवाल है। दूसरी ओर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सवाल भी उठ है।

Read More: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह के चाचा चैन सिंह चौहान का​ निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी 

यूं तो कंगना रनौत और विवादों का चोली-दामन का साथ रहा है। लेकिन, किसान आंदोलन और अब इमरजेंसी फिल्म को लेकर एक पूरा समुदाय उनके खिलाफ खड़ा नजर आ रहा है। किसान आंदोलन पर दिए बयान को लेकर खुद भाजपा ने कंगना के बयान से किनारा करके उन्हें हिदायत दे दी थी। लेकिन, इमरजेंसी फिल्म को लेकर कंगना का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आरोप है कि एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में सिक्ख समाज के लोगों का अपमानजनक चित्रण किया गया है। इसके खिलाफ देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Read More: Jabalpur Latest News : बीरबल की खिचड़ी बनकर रह गया 56 भोग मार्केट, नगर निगम की फाइलों में पक रहा प्रोजेक्ट, जानें पूरा मामला 

सिक्ख समाज की बड़ी संस्थाओं ने इस मामले को कोर्ट में उठाया है तो दूसरी तरफ अब बीजेपी के अंदर ही उनका विरोध शुरू हो चुका है। जबलपुर में भाजपा के पूर्व विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने तो कंगना रनौत के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है। उनका कहना है कि कंगना का इतिहास ही यही है कि वो अफवाहें फैलाकर हीरो बनती हैं और असल में वो देश का बंटवारा करना चाहती हैं।

Read More: Bageshwar Baba Old Video Viral: बेहद दुबले-पतले, प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठ पर्ची काटते दिखे बागेश्वर बाबा, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो 

इधर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि कंगना जहां रहेंगी विवाद उनके साथ चलेंगे क्योंकि खुद कंगना को विवाद पसंद है। यूं तो कंगना फिल्म इंडस्ट्री में रहते भी अपने बयानों से सुर्खियों में रहती थीं। लेकिन, अब सियासत की दुुनिया में उनके बयान उनकी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं ये बात साफ हो गई है। इधर अब जबकि पूरा एक समुदाय और उनकी ही पार्टी के नेता कंगना की मुखालफत कर रहे हैं तो विवाद पसंद कंगना के तेवर आने वाले वक्त में क्या होंगे ये भी देखना दिलचस्प होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers