Vyapam scam Case MP update: भोपाल : बहुचर्चित व्यापम घोटाले में लिप्त राज्य पुलिस सेवा के पांच आरक्षको को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया हैं। गृह मंत्रालय के निर्देशन पर जिला एसपी की तरफ से यह कार्रवाई की गई हैं। बर्खास्त हुए आरक्षाओं में आरक्षक धर्मेंद्र रावत, पूनम सिंह, लंकेश शर्मा, देवेश त्यागी और धीरज दोनोरिया का नाम शामिल हैं। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल की तरफ से इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया हैं।
IAS अधिकारी गिरफ्तार, अवैध जमीन खरीदी में लिप्त होने का आरोप, 10 घंटे तक हुई थी पूछताछ
Vyapam scam Case MP update: दरसअल व्यापम काण्ड में संलिप्तता के बाद 2014 में भोपाल एसटीएफ ने सभी को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से ही सभी आरक्षक निलंबित चल रहे थे। अदालती कार्रवाई के बाद पिछले महीने विशेष न्यायालय ने सभी आरक्षक को दोषी करार दिया था। कोर्ट के इस फैसले के बाद आरक्षको के बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।
एसयूवी में सोना और नकदी की जब्ती : ईडी ने…
2 hours ago