हरप्रीत कौर, भोपाल:
Voting preparations complete: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान 17 नवंबर को होने है तमाम तैयारियां पूरी की जा चुकी है। भोपाल के लाल परेड मैदान में जिले की विधानसभा के पोलिंग बूथों के लिए मतदान सामग्री का वितरण होगा। भोपाल की 7 विधानसभा सीटों के लिए 2 हजार 34 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 1,100 पोलिंग बूथों को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा है। निर्वाचन आयोग द्वारा इन 1,100 पुलिस बूथों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराई जाएगी। इन कैमरों पर नजर कंट्रोल रूम से रखी जाएगी। भोपाल के 111 बूथ ऐसे रहेंगे, जिसकी कमान सिर्फ महिलाओं के हाथों में ही रहेगी। भोपाल की सातों विधानसभाओं के लिए 120 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं, जहां विशेष सजावट की जाएगी।
इस सीट पर सबसे ज्यादा मतदान केंद्र
Voting preparations complete: भोपाल के 510 संवेदनशील केन्द्रों पर माइक्रोश ऑबजर्बर तैनात होंगे और 1,100 बूथ पर वेब कस्टिंग होगी। मतदान सामग्री का वितरण लाल परेड ग्राउंड पर होगा। 16 नवंबर की सुबह सामग्री देने के बाद पार्टियां केन्द्रों की ओर रवाना हो जाएगी। भोपाल जिले में सात विधानसभा आते हैं, इनमें बैरसिया, भोपाल उत्तर, नरेला, भोपाल दक्षिण-पश्चिम, भोपाल मध्य, गोविंदपुरा और हुजूर शामिल हैं। सातों विधानसभाओं के लिए 2 हजार 34 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र भोपाल की गोविंदपुरा सीट पर 369 हैं, जबकि बैरसिया में 270, भोपाल उत्तर में 246, नरेला में 330, भोपाल दक्षिण पश्चिम में 233, भोपाल मध्य में 243 और हुजूर में 343 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
Morena News : खेत में तार फेंसिंग को लेकर दो…
3 hours ago