Vinod Bansal on Babu Jandel

Vinod Bansal on Babu Jandel: ‘कांग्रेस की हिंदू द्रोह की हद… माफी मांगे राहुल-खरगे’, बाबू जंडेल की हरकतों पर विश्व हिंदू परिषद ने की मांग

Vinod Bansal on Babu Jandel: 'कांग्रेस की हिंदू द्रोह की हद... माफी मांगे राहुल-खरगे', बाबू जंडेल की हरकतों पर विश्व हिंदू परिषद ने की मांग

Edited By :  
Modified Date: October 17, 2024 / 01:04 PM IST
,
Published Date: October 17, 2024 1:04 pm IST

Vinod Bansal on Babu Jandel: भोपाल। मध्यप्रदेश के श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का एक विवादित वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो से मध्यप्रदेश की राजनीति का माहौल काफी गर्म हो गया है। इधर हिंदू संगठन में भी काफी आक्रोश देखा जा रहा है। बता दें कि बाबू जंडेल अपने बयानों और अजीबो-गरीब हरकतों के चलते हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। इसी बीच उन्होंने एक ऐसी टिप्पणी कर दी की अब उस पर बवाल मच गया है।

Read More : Raipur South By-Election: चुनावी खर्च पर आयोग की पैनी नजर, 9 उड़नदस्ता और 12 SST टीम करेगी निगरानी, इन जगहों पर होगी गाड़ियों की चेकिंग 

दरअसल, श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल भगवान शंकर को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि उपचुनाव को लेकर कराहल और बीरपुर में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के साथ कार्यकर्ता बैठक में बाबू जंडेल शामिल हुए। उसके बाद रात होते ही बंद कमरे में नशे में धुत होकर भगवान शंकर को गाली दी और गंदे इंशारे भी किए। इस बयान के बाद काफी बवाल मचा तो वहीं, अब इस विवादित वीडियो पर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने अविलंब हिंदू समाज से माफी मांग कर उसे पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

Read More: Babu Jandel : ‘संविधान जलाने की धमकी, ​विधानसभा में फाड़ा कुर्ता और दी भगवान शंकर को गाली..’ कुछ ऐसे हैं बाबू जंडेल के कारनामे

विहिप के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता विनोद बंसल ने कहा कि श्योपुर विधायक की करतूतों पर राहुल और खरगे माफी मांगे, और बाबू जंडेल पर राज्य पुलिस कठोर कार्रवाई करे। बंसल ने आगे कहा, देखिए तो कांग्रेस की हिंदू द्रोह की हद भगवान शंकर को भी नहीं छोड़ा उस कथित जनेऊ धारी हिंदू के गुर्गों ने!! कांग्रेस की नशे की दुकान में क्या क्या बिकता है, आप कल्पना भी नहीं कर सकते। ये कोई छुटभैया नेता नहीं अपितु मध्यप्रदेश में श्योपुर से कांग्रेस के माननीय विधायक बाबू जंडेल हैं, जो भगवान भोलेनाथ जी का नाम लेकर किस तरह से पार्टी की गाली संस्कृति को दर्शा रहे हैं।

Read More: Bhopal News: इस रेस्टोरेंट ने पनीर चिल्ली की जगह ग्राहक को परोसा चिकन रोल, खाने के बाद बिगड़ी युवक की तबीयत, मचा बवाल 

विनोद बंसल ने कहा कि, बकते हुए इस विडियो को शेयर करते हुए भी शर्म आ रही है। कांग्रेस, राहुल गांधी, खरगे की मामले में चुप्पी चुभ रही है। उन्होंने कहा नशे में भगवान भोलेनाथ जी के इस गम्भीर अपमान पर उन्हें अविलंब हिंदू समाज से माफी मांग कर कांग्रेस विधायक को पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

Vinod Bansal on Babu Jandel

Vinod Bansal on Babu Jandel

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp