Vishwa Dharohar Saptah 2024: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से 25 नवम्बर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जाएगा। इस मौके पर राज्य संरक्षित स्मारक और संग्रहालयों में फ्री एंट्री रहेगी। इसके अलावा मानव संग्रहायल, जनजातीय संग्रहालय, शौर्य स्मारक, गोलघर जैसे संग्रहालय में भी फ्री एंट्री मिलेगी।
दरअसल, स्मारकों और संग्रहालयों के बारे में लोग ज्यादा से ज्यादा जान सके इसलिए एंट्री फ्री की गई है। पुरातत्व आयुक्त उर्मिला शुक्ला ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर 2024 तक मनाया जाएगा। भोपाल के सभी राज्य संरक्षित स्मारकों और संग्रहालयों के बारे में लोग और बच्चे ज्यादा से ज्यादा जान सकें, इस कारण प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा।
राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में आयोजित होने वाला ‘विश्व धरोहर सप्ताह’ भारतीय धरोहरों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस आयोजन का उद्घाटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी करेंगे। विश्व धरोहर सप्ताह भोपाल में राज्य संग्रहालय, श्यामला हिल्स, ग्वालियर में गूजरी महल, जबलपुर में रानी दुर्गावती संग्रहालय, इंदौर में इंदौर संग्रहालय और उज्जैन में त्रिवेणी संग्रहालय में आयोजित किया जाएगा।