Vinay Mehar Latest News: पीठासीन अधिकारी समेत पूरी पोलिंग पार्टी सस्पेंड.. BJP नेता को दे दी इस बात की इजाजत, Video देखकर रह जायेंगे दंग..

जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर द्वारा अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाने और फिर उसका वीडियो बनाकर शेयर करने मामले में कलेक्टर भोपाल ने लिया संज्ञान। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

  •  
  • Publish Date - May 10, 2024 / 08:16 AM IST,
    Updated On - May 10, 2024 / 08:16 AM IST

भोपाल: देशभर में लोकसभा की तीन चरणों का चुनाव पूरा हो चुका है। लेकिन इस बीच तीसरे दौर के बाद कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो विवाद को जन्म दे रहा है। (Vinay Mehar minor son voted viral video) इस बीच अब मध्य प्रदेश के भोपाल से एक वीडियो सामने आया है। जो भोपाल के बैरसिया में लोकसभा चुनाव के दौरान एक नाबालिग लड़का वोट डालते हुए दिखाई दे रहा है।

वहीं खबरों की माने तो यह लड़का भारतीय जनता पार्टी के जिला सदस्य विनय मेहर का बेटा है। यह 7 मई को चुनाव के दौरान अपने पिता के साथ मतदान केंद्र गया और EVM पर अपने पिता का वोट डाला। जो कि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है।

Kedarnath Yatra Latest News: खुल गए केदारनाथ मंदिर के पट.. कड़ाके की ठण्ड के बीच 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मौजूद, जानें आप कैसे कर सकते हैं यात्रा

इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि भाजपा नेता ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया। जिस पर कांग्रेस नेता कमलनाथ के मीडिया सलाहकार ने यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। (Vinay Mehar minor son voted viral video) वीडियो में लड़का अपने पिता के साथ बूथ में है। वीडियो में वह भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल से जुड़ा ईवीएम की बटन दबाते हुए दिखाई दे रहा है।

एफआईआर दर्ज

जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर द्वारा अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाने और फिर उसका वीडियो बनाकर शेयर करने मामले में कलेक्टर भोपाल ने लिया संज्ञान। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं इस मामले में पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें