Videsh Adhyayan Chhatravriti Yojana: Govt Provides Scholarship for Study in Abroad

Videsh Adhyayan Chhatravriti Yojana: विदेश में पढ़ने का सपना होगा साकार, 70 विद्यार्थियों को मिला योजना का लाभ

Videsh Adhyayan Chhatravriti Yojana: विदेश में पढ़ने का सपना होगा साकार, 70 विद्यार्थियों को मिला योजना का लाभ

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 10:44 AM IST
,
Published Date: September 13, 2024 10:44 am IST

भोपाल: Videsh Adhyayan Chhatravriti Yojana देश में पढ़-लिखकर अपना भविष्य बनाना तो आम बात है, लेकिन विदेश में उच्च अध्ययन करके सफलता की ऊंचाईयों को छूना आसान नहीं होता। किसी होनहार विद्यार्थी का विदेश में पढ़ने का सपना अधूरा न रह जाये, इसके लिये मध्यप्रदेश सरकार ने खुद आगे आकर विदेश में पढ़ने के आकांक्षियों का हाथ थाम लिया है।

Read More: Wheat Stock Limit Notification: दुकानदार इससे ज्यादा गेहूं नहीं कर सकेंगे स्टॉक, गोदाम में रख सकेंगे 3000 टन, खाद्य विभाग ने जारी किए निर्देश

Videsh Adhyayan Chhatravriti Yojana राज्य सरकार द्वारा ऐसे विद्याथियों (जो विदेश स्थित किसी बड़े प्रतिष्ठित उच्च शिक्षा संस्थान में दाखिला लेकर पढ़ना चाहते हैं) को प्रोत्साहन देने के लिये विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में होनहार विद्यार्थियों को विदेश में अध्ययन के लिए पात्रतानुसार छात्रवृत्ति दी जाती है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा वित्त वर्ष 2003-04 से वर्तमान वित्त वर्ष 2024-25 में (10 सितम्बर 2024 तक) इस योजना के अंतर्गत 70 विद्यार्थियों का चयन किया जा चुका है। योजना का लाभ पाकर अब तक 62 विद्यार्थी विदेश अध्ययन के लिये प्रस्थान कर चुके हैं। इनमें से अधिकांश विद्यार्थी विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर स्वदेश लौट चुके हैं।

Read More: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video Trailer: राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की नई फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज, इस दिन बड़े पर्दे पर आएगी फिल्म

योजना के तहत वित्त वर्ष 2003-04 में एक, 2004-05 में दो, 2005-06 में दो, 2006-07 में चार, 2007-08 में पांच, 2009-10 में एक, 2010-11 में एक, 2012-13 में एक, 2014-15 में तीन, 2015-16 में तीन, 2016-17 में चार, 2017-18 में तीन, 2018-19 में छह 2019-20 में चार, 2020-21 में दो, 2021-22 में छह, 2022-23 में आठ एवं वर्ष 2023-24 में छह विद्यार्थी उच्च अध्ययन के लिये विदेश भेजे गये।

Read More: मलाइका अरोड़ा के पिता की पीएम रिपोर्ट आई सामने..उड़े सभी के होश, शरीर इस अंग पर मिले ऐसे निशान, पुलिस ने की एक्ट्रेस की मां से पूछताछ

योजना में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में चयनित एक-एक विद्यार्थी तथा वर्ष 2024-25 में चयनित छह विद्यार्थियों को उनके द्वारा चाहे गये संस्थानों में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये विदेश भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Read More: Anganwadi Bharti 2024 Chhattisgarh: आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर निकली बंपर भर्ती, 19 सितंबर कर सकेंगे आवेदन

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो