VD Sharma Statement: 'शंकराचार्य जी राहुल गांधी मंदबुद्धि को बुद्धि देने का आशीर्वाद दें'- जानें वीडी शर्मा क्यों कही ये बात |

VD Sharma Statement: ‘शंकराचार्य जी राहुल गांधी मंदबुद्धि को बुद्धि देने का आशीर्वाद दें’- जानें वीडी शर्मा क्यों कही ये बात

VD Sharma Statement: 'शंकराचार्य जी राहुल गांधी मंदबुद्धि को बुद्धि देने का आशीर्वाद दें'- जानें वीडी शर्मा क्यों कही ये बात

Edited By :   |  

Reported By: Dushyant parashar

Modified Date: July 10, 2024 / 04:38 PM IST
,
Published Date: July 10, 2024 4:38 pm IST

भोपास।VD Sharma Statement: बीते दिन पीएम मोदी रूस के दौरे पर पहुंचे थे जहां उनका आत्मीयता के साथ स्वागत किया गया था। वहीं आज पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से चर्चा की है। उन्होंने कहा कि, देश के लिए सौभाग्य की बात है दुनिया में मोदी जी के नेतृत्व में मान और सम्मान बढ़ रहा है। आज रूस के दौरे में रूस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से पीएम को सम्मानित किया गया है। हम मोदी जी को बधाई देते हैं ये 140 करोड़ भारतीय का सम्मान है। सबसे ज्यादा 15 देशों ने मोदी जी का सम्मान किया है। मुस्लिम देशों ने भी मोदी जी को सम्मानित किया है। एक वक्त ऐसा था जब दुनिया में लोग भारत को नजरंदाज करते थे। मोदी जी के नेतृत्व में आज दुनिया भारत का सम्मान करना चाहती हैं। अमरवाड़ा में मतदान के आंकड़े ये बता रहे हैं, अमरवाड़ा की जनता विकास को वोट दे रही है।

Read More: Landslide In Uttarakhand: उत्तराखंड में भयानक भूस्खलन, भरभराकर गिरा पहाड़, सड़क पर बिखरा मलबा, देखें खून सुखा देने वाला दृश्य 

उन्होंने बताया कि बीजेपी ऐतिहासिक वोटों से बहुमत ला रही है। हमने बूथ पर काम किया है। कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा था की हर बूथ पर कमल खिलेगा। इस चुनाव में माइक्रो प्लानिंग और तेज की है।  शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के राहुल गांधी का समर्थन करने पर वीडी शर्मा ने कहा कि, शंकराचार्य जी का सम्मान है, लेकिन राहुल जी ने संसद में मंदबुद्धि भरा व्यवहार किया है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी उनकी मंदबुद्धि को बुद्धि देने का आशीर्वाद दें।

Read More: Saloni Bhabhi Of Mirzapur 3 : भारत की नई क्रश बनी मिर्जापुर 3 की सलोनी भाभी, रामायण में निभा चुकी है सीता का किरदार

NSO रिपोर्ट पर वीडी शर्मा ने कहा कि, NSO की रिपोर्ट में एमपी के लिए बड़ी खुशखबरी मिली है।  7 सालों में एमपी में 6 लाख नौकरियां बड़ी है। आलोचना करने वाले विपक्ष को ये रिपोर्ट देख लेना चाहिए। रोजगार 12 परसेंट से ज्यादा बढ़ा है। एमपी सरकार और मोहन यादव जी को बधाई देता हूं। डबल इंजन की सरकार में हम आगे बढ़ रहे हैं। रिजर्व बैंक के आंकड़ों में भी देश में 6 परसेंट रोजगार बड़ा है। जहां बीजेपी की सरकारें नहीं हैं वहां रोजगार काम हुआ है।

Read More: Maharashtra Earthquake: भूकंप के तेज झटके से हिली महाराष्ट्र की धरती, रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई तीव्रता, लोगों में फैली दहशत 

VD Sharma Statement: वहीं बंगाल में 30 परसेंट घटा है कांग्रेस शासित कर्नाटक में भी यही हाल है। मोदी जी के नेतृत्व में रोजगार बड़ा है। मुस्लिम महिला को तलाक के बाद पति से गुजारा भत्ता मांगने पर कहा कि, सुप्रीम कोर्ट में एक मुस्लिम युवक ने पिटीशन लगाई थी। गुजारा भत्ता भी देने की बात की है। सुप्रीम कोर्ट ने भी महिलाओं को खुश खबरी दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp