PM Swanidhi Scheme: भोपाल। राजधानी भोपाल पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम स्वनिधि योजना के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कराड़ ने बताया कि पीएम स्वानिधि योजना गरीब कल्याण के रूप में काम कर रही है। अब तक इस योजना के तहत 43 लाख लोगों को 7321 करोड़ लोन दिया गया है। जिसे देखते हुए 13 लाख लोगों ने बैंक का लोन वापस कर लिमिट बढाई गई है।
PM Swanidhi Scheme: आगे भागवत कराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि लोन के साथ डिजिटल ट्रेनिंग का भी प्रावधान है। ये योजना स्ट्रीट वेंडर, छोटे दुकानदार का जीवन बदल रहा रही है। अब पीएम स्वनिधि के अच्छे रिकॉर्ड वालों को मुद्रा योजना में भी लोन का लाभ दिया जाएगा। बता दें इस योजना के तहत लोगों को सिर्फ 3 प्रतिशत ब्याज पर लोन मिल रहा है बाकि का 7 प्रतिशत केंद्र भर रहा है। उत्तर प्रदेश में 90 प्रतिशत, एमपी में 88 परसेंट टारगेट पूरा हुआ है।
ये भी पढ़ें- MP ATS Caught Maoist Aide: एटीएस की बड़ी कामयाबी, पकड़ाए नक्सलियों के सहयोगी, ऐसे किया ट्रेप
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
E-Check Gate In MP : अवैध खनिज परिवहन रोकने के…
12 hours ago