Amit shah bhopal visit: भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में प्रदेश में लगातार दिग्गजों का जमावड़ा लगा हुआ है। विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी खेमे से बड़ी खबर सामने आ रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल मंगलवार यानि 11 जुलाई को राजधानी भोपाल के दौरे पर आएंगे। शाह का ये दौरा अचानक तय हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक कल शाम को अमित शाह भोपाल पहुचेंगे।
Amit shah bhopal visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि शाह 11 जुलाई की शाम भोपाल आएंगे। संगठन के पदाधिकारी शाह के दौरे की तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कल शाह संगठन की बैठक ले सकते हैं। शाह बीजेपी में चुनाव की तैयरियों को लेकर भी बैठक कर सकते है। कल शाम बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे। चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर शाह का दौरा काफी महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें- मना करने के बावजूद ऐसा काम कर रहा था भाजपा कार्यकर्ता, सिंधिया बोले- “मत करो भाई…”
ये भी पढ़ें- राजधानी में लागू हुई धारा 144, इस क्षेत्र में नहीं कर पाएंगे ये काम, जानें वजह
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें