Uma Bharti statement on liquor भोपाल: मध्यप्रदेश में शराबबंदी को लेकर काफी दिनों से चर्चा जारी है। इसमें मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अपना काफी एफर्ट लगा रही हैं। उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर एक मोर्चा खोल दिया है। जिसमें फिलहाल उन्होने एक के बाद एक 6 ट्वीट सोशल मीडिया में दाग दिए हैं।
Read More:छत्तीसगढ़: कल से फिर चलेंगी सिटी बसें, किलोमीटर के मुताबिक किराया तय
उमा भारती ने ट्वीट करते हुए कहा कि शराबबंदी के खिलाप आर या पार के लिए लड़ाई शुरू कर दी है। आगे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आशावित भी हूं और आशंकित भी हूं। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक के बाद 6 ट्वीट कर अपनी बात जाहिर की हैं।
Uma Bharti statement on liquor आगे उमा भारती कहती हैं कि 17 जनवरी के बाद आर या पार की लड़ाई शुरू की जा सकती है। जिसका सीधा अर्थ निकाला जाय तो प्रदेश में शराब बंद हो या फिर सरकार बदले। उमा भारती भाजपा की नेता हैं उनका विरोध भी फिलहाल भाजपा को लेकर ही है।
Rewa Hit and Run News : जूनियर डॉक्टर के हत्या…
3 hours agoGwalior News : उधार दिया पैसा वापस नहीं मिलने पर…
10 hours agoKatni Road Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो…
12 hours ago