भोपाल: Two Road Accidents In One Day भोपाल में जिस दिन तेज बारिश होती है उस दिन सड़क हादसों की संख्या भी तेजी से बढ़ जाती है। कल फिर भोपाल में तेज बारिश के बीच दो बड़े सड़क हादसे हो गये। पहला हादसा शहर के सेैंकड स्टॉप चौराहे पर हुआ जहां एक स्कूटी और बाइक आमने सामने से भिंड गईं जिससे हादसे में चार लोग घायल हुए हैं और दो के सिर में चोट लगने से स्थिति गंभीर बताइ जा रही है।
Read More; International Tiger Day : जानिए क्यों मनाया जाता है बाघ दिवस, क्या है इसकी वजह
Two Road Accidents In One Day पुलिस ने चारों को अस्पताल भेजा ही था कि तभी दूसरे मामले में पुराने शहर के अशोका गार्डन इलाके में एक लोडिंग ट्रक द्वारा एक बाइक सवार को कुचल दिए जाने की खबर आई थी। इन दोनों ही हादसों में घायलों का इलाज जारी है, लेकिन भोपाल में बारिश के सीजन में पुलिस सड़कों से गायब हो जाती है। यही वजह है कि रोड एक्सीडेंट भी बढ़ रहे हैं।
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
8 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
10 hours ago