भोपाल। तीन राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्य में मुख्यमंत्री घोषित कर दिए गए हैं। मध्यप्रदेश में मोहन यादव और छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय और राजस्थान में भजन लाल शर्मा, को मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया है। वहीं, आज मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीएम और डिप्टी सीएम आज दो राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम अपने पद के लिए शपथ लेंगे।वहीं, शपथ ग्रहण समारोह के चलते शहर में ट्रैफिक डायवर्सन रहेगा। सुबह 8 बजे से कई रास्तों का डाइवर्ट रुट रहेगा।
लाल परेड मैदान की ओर जाने वाले यह रास्ते पूरी तरह से बन्द रहेंगे..
यह रुट डाइवर्ट रहेगा
रोशनपुरा चौराहा से भारत टाॅकीज की ओर
टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले सभी वाहन(दो-पहिया, चार पहिया, लोक परिवाहन) अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुये प्रभात चौराहे से रेल्वे स्टेशन हमीदिया रोड होते हुये जा सकेंगे।
भारत टाॅकीज से रोशनपुरा की ओर, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर जाने वाले वाहन(दो-पहिया, चार पहिया,लोक परिवाहन) भारत टाॅकीज से पुल बोगदा, प्रभात चैराहा,सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल,बोर्ड आफिस से होते हुए जा सकेंगे।
संगम तिराहा, भारत टाॅकीज रेल्वे ओव्हर ब्रिज, 80 फिट रोड, अशोका गार्डन, प्रभात पेट्रोल पम्प चौराहा होकर एमपी नगर की ओर आ सकेंगे।
Follow us on your favorite platform: