भोपाल: कुछ दिनों की तपिस के बाद अब एक बार फिर से शीतलहर की वापसी होने जा रही है। नए साल से ठीक पहले एमपी के ज्यादातर इलाकों में भीषण ठण्ड के आसार है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक़ मध्यप्रदेश में 30 दिसम्बर को प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर नजर आएगा जिसके बाद क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप भी देखने को मिलेगा।
इसी तरह नए साल की शुरुआत तेज़ ठंड से होगी। फिलहाल ग्वालियर, चंबल, खजुराहो, बुंदेलखंड सहित भोपाल संभाग के कुछ जिले कोहरे की चपेट में है। हालांकि भोपाल में कड़ाके की ठंड से लोगो को राहत मिली हैं।
बात अन्य राज्यों की करें तो मौसम वैज्ञानियों ने अगले दो दिन तक कड़ाके की सर्दी पड़ने का भी पूर्वानुमान जारी किया है। IMD के मुताबिक दिल्ली में नए साल की शुरुआत घने कोहरे के साथ होगी। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर पर पश्चिमी विक्षोभ का असर दिख सकता है। आगामी 30 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी के दौरान मध्य प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, छत्तीसगढ़, विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है।
MP Gwalior Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी के…
3 hours ago